ग्वालियर। ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में एक नामी कोचिंग, एलेन कोचिंग एकेडमी, के बाहर छात्रों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है, जिसमें 5-6 छात्र मिलकर दो नाबालिग छात्रों को सड़क पर बुरी तरह से लात-घूंसों से पीटते दिख रहे हैं।
यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित एयरटेल ऑफिस के पास हुई। किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ, जो कोचिंग से बाहर निकलने के बाद मारपीट में बदल गया। पास खड़े किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।डीएसपी हेडक्वार्टर ग्वालियर, रोबिन जैन, ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।


