साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अपने कॉन्सेप्ट से ज्यादा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के बीच हुए किसिंग सीन को लेकर चर्चा में रही थी। इस सीन ने बॉलीवुड गलियारों में खूब हंगामा खड़ा किया था, जिसकी मुख्य वजह दोनों कलाकारों के बीच 28 साल का बड़ा एज गैप था।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे, जिनमें किसिंग सीन भी शामिल था। इस सीन के सामने आने के बाद नवाजुद्दीन को जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी और अवनीत की उम्र के अंतर को लेकर कई सवाल उठाए और इस सीन को अनावश्यक बताया।
हालांकि, इस विवाद के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि यह किसिंग सीन कोई उनका निजी फैसला या पर्सनल एक्ट नहीं था, बल्कि स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते इसे फिल्माया गया था। एक्टर ने कहा था कि वे सिर्फ एक कलाकार के तौर पर अपने किरदार की जरूरतों को पूरा कर रहे थे। इसके बावजूद, यह मामला काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा।