कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं। धनखड़ एकदम फिट आदमी हैं। देखते हैं आगे क्या होता है?”
ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की खबरें सामने आई हैं। गौरतलब है कि जब जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, तब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार और उनके बीच विभिन्न मुद्दों पर अक्सर तीखे मतभेद और टकराव देखने को मिलते थे। दोनों पक्षों के बीच सार्वजनिक बयानबाजियां और विवादों की खबरें सुर्खियों में रहती थीं। ऐसे में धनखड़ के इस्तीफे पर ममता बनर्जी की यह संक्षिप्त और सकारात्मक टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।