राजगढ़, मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिले के टूटियाहेड़ी गांव निवासी भारतीय सेना के वीर जवान हरिओम नागर को आज जम्मू-कश्मीर में देशसेवा के दौरान शहीद होने के उपरांत पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की पार्थिव देह जब पचोर नगर पहुंची, तो पूरा इलाका भारत माता की जय और हरिओम नागर अमर रहें के नारों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों और पूरे सम्मान के साथ अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
भारतीय सेना की टुकड़ी ने सैन्य परंपराओं के अनुसार शहीद को अंतिम सलामी दी। तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, और हवाई फायरिंग व राष्ट्रगान की गूंज के साथ वातावरण पूरी तरह देशभक्ति में रंग गया। यह हृदय विदारक दृश्य हर किसी की आँखों को नम कर गया।इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल विशेष रूप से शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हरिओम नागर जैसे वीर सपूतों की वजह से भारत की आत्मा जीवित रहती है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर कदम पर शहीद के परिवार के साथ खड़ी है, और उनके नाम को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद हरिओम नागर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंत्री टेटवाल ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि हमें शहीदों की शहादत को केवल दुख का क्षण न मानकर, उसे राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा के रूप में स्वीकार करना चाहिए।
इस श्रद्धांजलि सभा में मध्य प्रदेश शासन मंत्री गौतम टेटवाल के साथ, सांसद रोडमल नागर, विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समस्त क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।