मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट टीम के माथे पर 10 साल में पहली बार एक ऐसा “कलंक” लगा है, जो उसके मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा है। पिछले एक दशक में किसी भी विदेशी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 500 से अधिक रन बनाने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 500 से ज़्यादा रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया है। फिलहाल, इंग्लैंड भारत की पहली पारी से 186 रन आगे है। इस स्थिति में, भारत के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना तो दूर, ड्रॉ कराना भी बेहद मुश्किल लग रहा है। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर ओवरसीज टेस्ट में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए।