दुबई, UAE: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।
ग्रुप A को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जा सकता है, जिसमें भारत और पाकिस्तान जैसी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के अलावा मेजबान UAE और ओमान को भी शामिल किया गया है। वहीं, ग्रुप B में गत चैंपियन श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग जैसी मजबूत टीमें हैं।
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार, हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीनों टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी। इसके बाद, दोनों ग्रुप से शीर्ष 2-2 टीमें ‘सुपर-4’ राउंड में जगह बनाएंगी। ‘सुपर-4’ में पहुंचने वाली टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी, और अंततः शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांचक मुकाबलों से भरा होगा, खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच पर सभी की निगाहें होंगी।