प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पर पाकिस्तान समर्थित बड़े-बड़े आतंकी हमले होते रहे, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने पाकिस्तान को ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) का दर्जा दे रखा था।
पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान वहां से खून की होली खेलने वाले आतंकियों को भेजता रहा और कांग्रेस यहां अमन की आस के मुशायरे किया करती थी।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवाद और अमन की आस के इस “वन-वे ट्रैफिक” को पूरी तरह बंद कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान का MFN दर्जा रद्द कर दिया, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिए और अटारी-वाघा बॉर्डर भी बंद कर दिया। पीएम मोदी का यह बयान कांग्रेस की पिछली सरकारों की विदेश नीति और आतंकवाद से निपटने के तरीके पर सीधा हमला है।