प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और भारतीय सेना ने इसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन का लक्ष्य आतंकी, उनके आका (मास्टरमाइंड) और उनके ठिकाने थे।
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान की कमर टूट गई। उन्होंने बताया कि इसी के बाद पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) ने भारत से सीजफायर (युद्धविराम) की गुहार लगाई थी। प्रधानमंत्री के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा, “बस करो, बहुत मारा, अब और मार खाने की क्षमता नहीं है।
“प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया। यह बयान भारत की सैन्य कार्रवाई की सफलता और पाकिस्तान पर उसके प्रभाव को दर्शाता है।


