सेवड़ा, मध्य प्रदेश: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण सिंध नदी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। नदी का पानी अब सेवड़ा की रिहायशी बस्तियों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। सिंध नदी सेवड़ा में खतरे के निशान के आसपास बह रही है।
प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की चेतावनी दी है। वार्ड क्रमांक 1 सहित कई निचले इलाकों में सिंध का पानी घरों में घुस गया है। अधिकांश परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने मकानों में ही टिके हुए हैं और सामान छतों पर रखकर बाढ़ से बचाव का प्रयास कर रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने नदी के किनारे रतजगा (रात भर निगरानी) कराते हुए राहत और बचाव दलों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया है। नगर परिषद, पुलिस और होमगार्ड की टीमें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।
सिंध नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण सेवड़ा का छोटा पुल एक बार फिर पानी में डूब गया है। इसके साथ ही नदी किनारे बने कई छोटे-बड़े मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं। इस वजह से दतिया, भिंड और ग्वालियर का सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार कड़ी नजर बनाए हुए है और लोगों से हर हाल में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।


