दतिया: जिले के सिनावल थाना क्षेत्र के वरगांय गांव में एक नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 28 वर्षीय रुकमणि शर्मा के रूप में हुई है।रुकमणि की शादी तीन महीने पहले ही शिवम शर्मा से हुई थी, जो वर्तमान में ग्वालियर एसपी ऑफिस में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने पर सिनावल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।


