नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस संभावित दौरे की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मॉस्को में रूसी सुरक्षा परिषद के प्रमुख सर्गेई शोइगू से मुलाकात के दौरान दी।
डोभाल की यह यात्रा भारत और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से हो रही है, जो कि वैश्विक तनाव के इस माहौल में काफी महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती और सहयोग को देखते हुए पुतिन का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। डोभाल और शोइगू की मुलाकात में भी इन्हीं मुद्दों पर बात हुई, जिससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देश अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह दौरा भारत के लिए भी एक अवसर होगा कि वह वैश्विक राजनीति में अपनी स्थिति को और मजबूत करे और अपने रणनीतिक साझेदारों के साथ मिलकर एक संतुलित विश्व व्यवस्था बनाने में योगदान दे।


