भोपाल, मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर राहुल गांधी के बयानों को “शहरी नक्सल” (Urban Naxalite) मानसिकता का परिणाम बताया है।
सीएम यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी का सुप्रीम कोर्ट, भारतीय सेना और चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक और महत्वपूर्ण संस्थाओं की निष्पक्षता पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाना, उनकी अशोभनीय बयानबाजी को दर्शाता है।डॉ. यादव ने कहा कि इस तरह के बयानों से देश में नेता प्रतिपक्ष की गरिमा धूमिल हो रही है। उन्होंने राहुल गांधी से अपने बयानों के लिए तुरंत माफी मांगने की मांग की है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए विभिन्न सरकारी और संवैधानिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, जिसे लेकर बीजेपी लगातार उन पर निशाना साध रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह बयान इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।


