पुर्तगाल के फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं जॉर्जिया रॉड्रिगेज से सगाई कर ली है। जॉर्जिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की अंगूठी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हां मैं तुमसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।
“रोनाल्डो और जॉर्जिया की मुलाकात 2016 में हुई थी और तभी से वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस रिश्ते से उनकी दो बेटियां हैं – अलाना मार्टिना, जिसका जन्म 2017 में हुआ था, और बेला एस्मेराल्डा, जिसका जन्म 2022 में हुआ था।