नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रजनीकांत के साथ दिल्ली में हुई अपनी एक पुरानी मुलाकात की तस्वीर साझा की।
उन्होंने लिखा, “थिरु रजनीकांत जी को सिनेमा की दुनिया में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई। उनकी यात्रा यादगार रही है। उनके अलग-अलग किरदारों ने पीढ़ियों तक लोगों के दिलों पर गहरा असर डाला है। आने वाले समय में उन्हें और सफलता मिले और वे स्वस्थ रहें, यही शुभकामना है।”रजनीकांत ने 1975 में तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तब से वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली और सफल अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। उनके प्रशंसक उन्हें ‘थलाइवा’ (नेता) कहकर बुलाते हैं।