मुंबई: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के खास एपिसोड में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की। इस विशेष एपिसोड में भारतीय नौसेना की तीन महिला अधिकारी – कमांडर सोफिया कुरैशी, कमांडर व्योमिका सिंह, और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली – शामिल हुईं, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रमुख सदस्य थीं।
इन तीनों अधिकारियों से बातचीत के दौरान, अमिताभ बच्चन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के कूटनीतिक कौशल और प्रभावशाली भाषण शैली की सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर उनके वीडियो देखता रहता हूं। वह बहुत तगड़ा उत्तर देते हैं।”बच्चन ने आगे कहा, “कई बार तो ऐसा लगता है कि वह भारतीय सशस्त्र बलों में चले जाएंगे।”
यह टिप्पणी जयशंकर के मजबूत और निर्भीक बयानों की ओर इशारा करती है, जिन्हें वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष रखते हुए देते हैं।यह एपिसोड भारतीय नौसेना की महिला शक्ति और उनकी उपलब्धियों को समर्पित था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने इन अधिकारियों के साहस और देश के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।