नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस सुनवाई के दौरान, मंत्री की सार्वजनिक माफी पर सवाल उठाए जा सकते हैं। इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) अपनी स्टेटस रिपोर्ट भी पेश करेगा।मंत्री विजय शाह के वकील पिछली सुनवाई में कोर्ट द्वारा स्वीकार की गई माफी के संबंध में अपना पक्ष रख सकते हैं। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने विजय शाह की सार्वजनिक माफी को स्वीकार कर लिया था।
यह मामला 11 मई को इंदौर के महू स्थित रामकुंड गांव में दिए गए विजय शाह के एक बयान से जुड़ा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था, जिसके चलते विजय शाह को माफी मांगनी पड़ी थी। आज की सुनवाई में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कोर्ट इस मामले में आगे क्या रुख अपनाता है।