नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास की एक प्रेस वार्ता में, रूस के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन रोमन बाबुश्किन ने अपनी हिंदी से सबको चौंका दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, “शुरुआत करते हैं, श्री गणेश करते हैं!” उनके इस अनोखे और भारतीय संस्कृति से जुड़े अभिवादन ने सबका ध्यान खींचा।
वीडियो सोर्स – PTI
जब उनसे भारत के ‘आयरन डोम’ जैसे सुरक्षा तंत्र के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, “आपका मतलब सुदर्शन चक्र से है?” उन्होंने आगे कहा, “अगली बार हिंदी में पूछिए, मैं और बेहतर जवाब दूंगा।”
यह घटना न सिर्फ बाबुश्किन की भारत के प्रति गहरी रुचि और सम्मान को दर्शाती है, बल्कि भारत और रूस के बीच के मजबूत सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को भी उजागर करती है। उनकी हाजिरजवाबी और हिंदी का प्रयोग प्रेस वार्ता का मुख्य आकर्षण बन गया।