छतरपुर। बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को अब स्वच्छ पेयजल आसानी से मिल सकेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सामाजिक पहल करते हुए बागेश्वर धाम जन सेवा समिति को चार वाटर कूलर दान दिए हैं। इन वाटर कूलर की चाबियां बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सौंपी।
ये वाटर कूलर धाम के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे भक्तों को स्वच्छ पानी पीने में मदद मिलेगी। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वाटर कूलर की क्षमता 400 लीटर है, जिससे कुल 1600 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह पहल देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बीमारियों से बचाने और उन्हें शुद्ध पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि एसबीआई समय-समय पर सोशल बैंकिंग के तहत समाज की भलाई के लिए ऐसे कार्य करता रहता है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ मुख्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास, बागेश्वर धाम शाखा प्रबंधक संजय भाटिया और अंकित मिश्रा भी मौजूद थे।