वसई-विरार, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के वसई-विरार में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गणपति मंदिर के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में करीब 20 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाके के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं। मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह इमारत करीब 10 साल पहले बनी थी, लेकिन इसे वसई-विरार नगर निगम द्वारा पहले ही ‘बेहद खतरनाक’ घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद, कुछ परिवार अभी भी इसमें रह रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें ताकि बचाव अभियान में कोई बाधा न आए।