बाबा रामदेव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयानों को लेकर उन पर तीखा प्रहार किया है। एक कार्यक्रम के दौरान, बिना नाम लिए, बाबा रामदेव ने कहा कि सच्चा सनातन धर्म का गुरु या संन्यासी वही है जिसने देश के विकास के लिए इंडस्ट्री, हेल्थ, या एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में कुछ ठोस योगदान दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि “भारत को भारत बनाने में उनका क्या योगदान है?”
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि जिसका देश के निर्माण में कोई योगदान नहीं है, वो चाहे जितनी भी बकवास करे, उसका कोई महत्व नहीं है। उनका यह बयान सीधे तौर पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के हाल के विवादित बयानों पर एक कड़ी प्रतिक्रिया मानी जा रही है।
हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथाओं के दौरान कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर काफी बहस छिड़ गई थी। इन बयानों को लेकर कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी।बाबा रामदेव के इस बयान को धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है।
यह बयान इस बात पर जोर देता है कि धार्मिक नेताओं का काम सिर्फ प्रवचन देना नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए सकारात्मक बदलाव लाना भी है।