मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने वैष्णोदेवी भवन मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना में मंदसौर जिले के भीलखेड़ी गांव के दो निवासियों की मौत हो गई है। प्रशासन द्वारा दोनों मृतकों के शवों को मंदसौर लाया जा रहा है।
कलेक्टर अदिति गर्ग के अनुसार, मंदसौर से कुल सात लोग यात्रा के लिए निकले थे। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज कटरा के अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा, हादसे के बाद से लापता दो श्रद्धालु और उनके एक साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं और वे सभी मंदसौर के लिए निकल चुके हैं।
मंदसौर प्रशासन लगातार श्राइन बोर्ड और कटरा प्रशासन के संपर्क में है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
अदिति गर्ग, कलेक्टर मंदसौर