एबी डिविलियर्स ने राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफे पर हैरानी जताई है। डिविलियर्स ने कहा है कि जिस तरह से यह घटना हुई, ऐसा लगता है कि द्रविड़ ने खुद इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।
डिविलियर्स ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि द्रविड़ भविष्य में इस बारे में खुलकर बात करेंगे। डिविलियर्स का अनुमान है कि द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स में किसी बड़े पद की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। इसी वजह से उन्हें हेड कोच के पद से हटाया गया होगा।