अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में कई बड़े टेक उद्योगपतियों के लिए एक डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में तकनीक जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
इस डिनर में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन जैसे दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की। डिनर में पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं।
हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को इस डिनर का न्योता नहीं दिया गया। मस्क कुछ समय पहले तक ट्रंप के अनौपचारिक सलाहकार हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। यह माना जा रहा है कि दोनों के संबंधों में आई खटास की वजह से ही मस्क को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।
इस आयोजन को अमेरिका की राजनीति और टेक इंडस्ट्री के बीच बढ़ते संबंधों के रूप में देखा जा रहा है।