सिवनी। खैरी टेक से नगझर फोरलेन मार्ग पर स्थित लोनिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक गाय और एक काले हिरण की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब दोनों जानवर एक साथ सड़क पार कर रहे थे और किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित किया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सिवनी वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अधिकारियों ने मृत हिरण का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 44 पर हुई है, जो सिवनी से होकर गुजरता है। इस क्षेत्र में अक्सर खेत से निकलकर काले हिरण और अन्य जानवर सड़क पार करते रहते हैं, जिससे इस तरह के हादसे होते हैं।
