ग्वालियर/कासगंज – ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 25 अगस्त को अगवा की गई 3 साल की मासूम बच्ची को रेलवे पुलिस (GRP) ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस अपहरण के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. GRP ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बच्ची को उत्तर प्रदेश के कासगंज से बचाया है.यह घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर झांसी एंड की तरफ हुई थी.
बच्ची के लापता होने की खबर मिलते ही GRP की तीन टीमें तुरंत जांच में जुट गईं. पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे अपहरणकर्ता महिला का पता चला. फुटेज के आधार पर पुलिस की टीमें आरोपी महिला तक पहुंचीं और उसे धर दबोचा.
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने यह अपहरण अपनी बेटी के लिए किया था, जिसे कोई संतान नहीं थी. GRP ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. इस मामले में GRP की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है, जिसने एक मासूम की जान बचाई और उसे उसके परिवार से मिलाया.