पाकिस्तान के ननकाना साहिब के दर्शन पर सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले पर केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा ने कड़ी आपत्ति जताई है। सिख संगठन ने इस फैसले को अल्पसंख्यकों के धार्मिक मामलों में सरकार का बेवजह दखल बताया है।
संगठन ने कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सिख श्रद्धालु दशकों से बिना किसी रोक-टोक के ननकाना साहिब जाते रहे हैं।
कई युद्धों और यहां तक कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान भी भारत सरकार ने कभी इस यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया। इस फैसले से सिख समुदाय में भारी रोष है।