एशिया कप फाइनल से ठीक पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनाव बढ़ गया है। 21 सितंबर को हुए सुपर-4 के मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों को लेकर BCCI ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से शिकायत की है।
BCCI ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों, साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ, पर मैच के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अगर ये दोनों खिलाड़ी इन आरोपों से लिखित में इनकार करते हैं, तो उन्हें मामले की सुनवाई के लिए ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है।
वहीं, जवाबी कार्रवाई में PCB ने भी भारत के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत कथित तौर पर “ऑपरेशन सिंदूर” के जिक्र को लेकर की गई है, जिससे दोनों बोर्डों के बीच विवाद और गहरा गया है।