सैन फ्रांसिस्को। एपल के नए आईफोन, iPhone 17 Pro और iPhone Air के कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि फोन पर आसानी से स्क्रैच पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स #Scratchgate हैशटैग का इस्तेमाल कर अपनी समस्या बता रहे हैं। उनका कहना है कि खास तौर पर नीले (ब्लू) और नारंगी (ऑरेंज) वेरिएंट में ये स्क्रैच ज्यादा नजर आ रहे हैं।
इस मामले पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि यह स्क्रैच नहीं, बल्कि ‘मटीरियल ट्रांसफर’ है। एपल के अनुसार, यह समस्या मैगसेफ (MagSafe) स्टैंड के इस्तेमाल की वजह से हो रही है। कंपनी ने सुझाव दिया है कि इसे साफ किया जा सकता है और मैगसेफ स्टैंड को बदलकर इस समस्या से बचा जा सकता है।