एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में दो प्रमुख खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा, चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद वापस नहीं लौटे, वहीं अभिषेक शर्मा भी 10वें ओवर के दौरान चोटिल होकर बाहर चले गए।
रविवार को होने वाले फाइनल से पहले इन दोनों खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि इनकी उपलब्धता को लेकर अब संदेह बना हुआ है।