हरदा, मध्य प्रदेश।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हरदा जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वह शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाएंगे। CM खिरकिया गांव से प्रदेश के 20 हजार से अधिक प्राइवेट स्कूलों के बैंक खातों में 489 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।
RTE के तहत बच्चों को सबसे बड़ी राहत
यह राशि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत गरीब और वंचित बच्चों की फीस के भुगतान के लिए दी जा रही है। अब बच्चों की फीस का भुगतान सीधे राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
इस पहल से सबसे बड़ी राहत उन 8 लाख 45 हजार बच्चों को मिली है, जो शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इन प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी बच्चों की पूरी फीस का भुगतान अब मध्य प्रदेश सरकार करेगी।CM मोहन यादव हरदा में इस कार्यक्रम के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।


