कटहरा/छतरपुर: क्षेत्र के कटहरा (Katarha) में एक पत्थर कंपनी के पहाड़ के पास हुई दुखद घटना में चट्टान के नीचे दबने से एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बगमऊ निवासी राजेश रजक की दो बेटियां— खुशबू (11 वर्ष) और सोनम रजक (14 वर्ष)— मंगलवार को बकरी चराने के लिए खेत में गई थीं।
कैसे हुआ हादसा:
बताया गया कि अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण दोनों बालिकाएं पास ही में कंपनी द्वारा रखे गए पत्थरों के ढेर के पास आश्रय लेने चली गईं। इसी दौरान, अचानक एक बड़ा पत्थर/चट्टान खिसक गया और दोनों बच्चियां उसके नीचे दब गईं।
नुकसान और रेस्क्यू:
इस हादसे में सोनम रजक (14 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।खुशबू (11 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना मिलते ही, घायल खुशबू को तुरंत 112 नंबर की सहायता से लवकुशनगर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।यह भी ज्ञात हुआ है कि दोनों बालिकाएं अपने चाचा के घर पर रहती थीं, जबकि उनके माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


