छतरपुर: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत को लेकर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लताड़ा।उन्होंने कहा, “भारत ने फिर से पाकिस्तान को एशिया कप में हरा दिया और इतने अच्छे तरीके से हराया जैसे ऑक्शन सिंदूर हुआ था, वैसे ही कल (28 सितंबर को) हो गया। बुरी दुर्दशा हुई पाकिस्तानी भाई साहब की। उन्हें लग रहा था कि जीत रहे हैं।
“शास्त्री जी ने पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों की तुलना सपनों से करते हुए कहा, “जैसे ट्रंप चाचा को नोबल पुरस्कार का सपना है, वैसे ही पाकिस्तान को भारत से जीतने का सपना है। जैसे रावण को स्वर्ग में सीढ़ी लगाने का सपना था, वैसे ही बस पाकिस्तान का भारत से जीतने का था। पर हमारे भारत के शेर हर बार उनके सपने को चकनाचूर कर देते हैं।
“उन्होंने आगे कहा, “कल बाप होता है बेटा बेटा होता है, फिर से सिद्ध हो गया।
“पंडित शास्त्री ने एक और घटना का ज़िक्र किया, “और तो और हमको जो खबर बताई गई, भारत के प्लेयरों ने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया।” जब उनसे इस पर प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने कहा, “गद्दारों से क्या हाथ मिलाना? सही तो है।”इसके साथ ही, उन्होंने भारत की एशिया कप में जीत पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।