भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर सवाल खड़े किए।सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि आखिर उनमें ऐसी कौन सी विशेष प्रतिभा है, जिसके कारण विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें लगातार आमंत्रित करते हैं।
त्रिवेदी ने राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि:
“कांग्रेस पार्टी में पी. चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी, शशि थरूर, और मनीष तिवारी जैसे एक से बढ़कर एक बुद्धिमान लोग मौजूद हैं, जो अपने-अपने विषय में विशेषज्ञ हैं।”
“न तो जयराम रमेश को और न ही सैम पित्रोदा को, जो विदेश में रहते हैं और बुद्धिजीवी माने जाते हैं, कभी विदेशी विश्वविद्यालय नहीं बुलाते।
“उन्होंने जोर देकर पूछा, “विदेशी विश्वविद्यालय सिर्फ राहुल गांधी को ही क्यों आमंत्रित करते हैं?”सुधांशु त्रिवेदी ने अपने बयान से यह इंगित करने की कोशिश की कि राहुल गांधी के विदेशी दौरे और वहाँ दिए गए बयान राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।