भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर यह ख़बर तेज़ी से फैल रही है कि उनकी और अभिनेत्री सना जावेद की शादी में भी खटास आ गई है, और जल्द ही उनका तलाक हो सकता है।
इन अटकलों को हवा दोनों के एक वायरल वीडियो से मिली है, जिसमें उनका बर्ताव काफी अजीब नज़र आया था।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इवेंट का वीडियो सामने आया, जिसमें शोएब मलिक और सना जावेद एक साथ बैठे हुए थे।
वीडियो में देखा गया कि दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए थे।उनके बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी।शोएब मलिक जहाँ ऑटोग्राफ दे रहे थे, वहीं सना जावेद दूसरी ओर मुँह करके बैठी थीं और उनके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था।
इस अजीब और बेरुखी भरे बर्ताव को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि शोएब मलिक की यह तीसरी शादी भी टूटने की कगार पर है।
आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार
गौरतलब है कि शोएब मलिक और सना जावेद ने जनवरी 2024 में निकाह करके सबको हैरान कर दिया था। यह शादी सानिया मिर्ज़ा से मलिक के तलाक के बाद हुई थी।फ़िलहाल, शोएब मलिक या सना जावेद, दोनों में से किसी ने भी इन तलाक की ख़बरों या अपने रिश्ते में आई खटास पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ये अटकलें केवल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फैन्स के रिएक्शन्स पर आधारित हैं।