अभिनेता संजय दत्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर बधाई देना कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को रास नहीं आया है। संजय दत्त के बधाई संदेश के बाद कांग्रेस अब उन पर हमलावर हो गई है।
बता दें कि संजय दत्त के पिता, दिवंगत सुनील दत्त, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रहे थे। इसी पृष्ठभूमि के कारण, संजय दत्त का RSS के प्रति यह सद्भाव कांग्रेस को नागवार गुजरा है।कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त द्वारा ‘X’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए बधाई संदेश को शेयर करते हुए उन पर तीखा हमला बोला।
राजपूत ने लिखा:”नायक नहीं खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू।
“कांग्रेस नेता का यह कटाक्ष संजय दत्त के अपनी राजनीतिक विरासत और पिता की विचारधारा से अलग हटने को लेकर है। इस विवाद ने एक बार फिर संजय दत्त और उनके परिवार की राजनीतिक विचारधारा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।