भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया-ए क्रिकेट टीम के लिए कानपुर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। टीम के चार खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।मुख्य घटनाक्रमबीमारी का कारण: शुरुआती खबरों के अनुसार, खिलाड़ियों के बीमार पड़ने का संभावित कारण कानपुर के होटल का खाना बताया जा रहा है, जहाँ टीम ठहरी हुई है। खिलाड़ियों के पेट में संक्रमण (इंफेक्शन) पाया गया है।
अस्पताल में भर्ती: जिन चार खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी, उनमें से तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन (Henry Thornton) की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई। उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चला। अन्य तीन खिलाड़ियों को मेडिकल जांच के बाद छुट्टी दे दी गई।बाकी खिलाड़ियों की स्थिति: बाद में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, हेनरी थॉर्नटन को भी इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वह ठीक होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।टीम मैनेजमेंट का कदम: घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए टीम मैनेजमेंट तुरंत हरकत में आया और खिलाड़ियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए उनके डाइट चार्ट में बदलाव किया गया है। खिलाड़ियों को अब बाहर का कोई भी खाना खाने की सख्त मनाही है।
होटल और BCCI का पक्ष: हालाँकि, होटल प्रबंधन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस दावे को खारिज किया है कि खिलाड़ियों की तबीयत खराब खाने से बिगड़ी। उनका कहना है कि अगर खाने में दिक्कत होती तो सभी खिलाड़ियों को परेशानी होती, और संभव है कि यह मौसम में बदलाव के कारण हुआ हो। होटल लैंडमार्क (जहाँ टीम रुकी थी) को कानपुर के सबसे अच्छे होटलों में से एक बताया गया है।यह घटना भारत-ए के खिलाफ तीन मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज के निर्णायक मैच से पहले हुई, जिससे टीम की तैयारियों पर असर पड़ा। खिलाड़ियों की सेहत अब सर्वोच्च प्राथमिकता है।