छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में ‘ज़हरीली कफ सिरप’ के कारण हुई बच्चों की मौत के मामले में एक बार फिर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने इस त्रासदी को किसी एक कंपनी की गलती मानने के बजाय “पूरे सिस्टम की नाकामी” करार दिया है।
X पर साधा निशाना:
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि “प्रदेश में ज़हरीली कफ सिरप से मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है।
“कमलनाथ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह त्रासदी किसी एक दवा निर्माता या दवा की त्रुटि नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर सरकारी तंत्र पर सवाल उठाते हुए इसे “पूरे सिस्टम की नाकामी” बताया।सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल:उन्होंने आगे कहा कि इतने मासूम बच्चों की मौत के बाद भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सरकारी तंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “सरकारी तंत्र बच्चों की जान लेने के बाद भी बेपरवाह है।
“कमलनाथ का यह बयान मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के सिलसिले में सरकार के रवैये को लेकर बढ़ते राजनीतिक दबाव को दर्शाता है। यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता नियंत्रण और दवा सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े करती है।