यरूशलम। इस सप्ताह शुक्रवार को नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा होने से ठीक पहले, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस सम्मान का हकदार बताया है। नेतन्याहू ने यह दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी फोटो साझा की है, जिसमें वह स्वयं ट्रंप को नोबेल मेडल पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
“He deserves it!”
इस पोस्ट के साथ नेतन्याहू ने कैप्शन में लिखा, “He deserves it!” (वह इसके हकदार हैं!)। नेतन्याहू लंबे समय से ट्रंप को मध्य-पूर्व में शांति प्रयासों के लिए श्रेय देते रहे हैं, खासकर अब्राहम समझौते (Abraham Accords) जैसे ऐतिहासिक समझौतों में उनकी भूमिका के लिए।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी सार्वजनिक रूप से खुद को नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार बता चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके कार्यकाल में दुनिया भर में सात युद्धों को रुकवाने में मदद मिली है। नेतन्याहू द्वारा साझा की गई यह तस्वीर नोबेल समिति के आधिकारिक एलान से पहले वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है।