कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत आप अपने पुराने PF खाते की राशि को नए खाते में ऑनलाइन आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए इन सरल स्टेप्स को फॉलो करें:
EPFO पोर्टल पर लॉग इन करें: EPFO के पोर्टल पर जाएँ और अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
सर्विस ऑप्शन चुनें: ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘वन मेंबर-वन EPF अकाउंट’ (One Member-One EPF Account) विकल्प को चुनें।UAN डालें: अब अपना UAN नंबर दर्ज करें। आपकी अकाउंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
ट्रांसफर के लिए कंपनी चुनें: ट्रांसफर को सत्यापित (Validate) करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी (नियोक्ता) को चुनें।
OTP जनरेट करें और सबमिट करें: जिस पुराने अकाउंट का पैसा ट्रांसफर करना है, उसे चुनें और OTP जनरेट करें। OTP एंटर करने के बाद आपकी ट्रांसफर रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।
आपकी यह रिक्वेस्ट अगले 3 दिनों में सेटल होने की संभावना है, जिसके बाद आपका पैसा सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएगा।