मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज एक बड़े कार्यक्रम का आगाज होने जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आज शाम 6 बजे CM मोहन द्वारा मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे।यह ट्रैवल मार्ट 11 से 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन में 27 देशों के लगभग 100 विदेशी टूर ऑपरेटर और लगभग 700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जो राज्य में पर्यटन के लिए एक बड़ा ‘धमाका’ साबित हो सकता है।