अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उस पर विवाद खड़ा हो गया है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।इस बैन को लेकर पत्रकारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इसे अस्वीकार्य बता रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि पुरुष पत्रकारों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर देना चाहिए था।