Last Updated:
Top Children Hospitals In Raipur: रायपुर में बच्चों के इलाज के लिए कई अत्याधुनिक अस्पताल हैं, जहां अनुभवी डॉक्टरों और आधुनिक सुविधाओं के साथ छोटे मरीजों को बेहतरीन उपचार मिलता है. आइए जानते हैं ऐसे 5 फेमस चिल्ड्रन हॉस्पिटलों के बारे में.

रायपुर के काली बाड़ी के पास बैरन बाजार इलाके में स्थित बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल बच्चों के इलाज के लिए जाना जाता है. बस स्टैंड से 2.4 किमी और घड़ी चौक से 1.3 किमी दूर यह अस्पताल 200 बेड का है. यहां 400 रुपए ओपीडी फीस है. हाईटेक हॉस्पिटल में बच्चों का संपूर्ण उपचार किया जाता है.

विधानसभा रोड, अंबुजा मॉल के सामने स्थित ITSA सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बच्चों के इलाज के लिए सबसे बड़े संस्थानों में से एक है. 350 बेड की क्षमता वाला यह अस्पताल आधुनिक उपकरणों और विशेष चिकित्सा टीम से लैस है. घड़ी चौक से 6.2 किमी और बस स्टैंड से 10 किमी दूर यह हॉस्पिटल 400 रुपए ओपीडी शुल्क पर उपचार उपलब्ध कराता है.

शंकर नगर के शांतिनगर राम मंदिर के पास स्थित एकता इंस्टिट्यूट ऑफ़ चाइल्ड हेल्थ बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं वाला 120 बिस्तरों का अस्पताल है. घड़ी चौक से 2.5 किमी और बस स्टैंड से 5.6 किमी दूर यह अस्पताल अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों और सेवा गुणवत्ता के लिए रायपुर में प्रसिद्ध है.

LIC कॉलोनी, मोवा स्थित ब्लू बर्ड चिल्ड्रन हॉस्पिटल 100 बेड वाला साफ-सुथरा और तकनीकी रूप से सुसज्जित अस्पताल है. यहां बच्चों की हर समस्या का उपचार किया जाता है. घड़ी चौक से 5.3 किमी और बस स्टैंड से 8.4 किमी की दूरी पर स्थित इस हॉस्पिटल की ओपीडी फीस 400 रुपए है.

भीमसेन भवन मार्ग, कृष्ण टॉकीज के सामने स्थित पेटल्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल 100 बेड की क्षमता वाला आधुनिक अस्पताल है. यहां अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञों की टीम काम करती है. बस स्टैंड से 4.6 किमी और घड़ी चौक से 3.5 किमी दूरी पर स्थित इस अस्पताल की ओपीडी फीस 400 रुपए है.
Source link