नई दिल्ली। भारत की पूर्वी सीमा पर चीन एक नई सैन्य चुनौती खड़ा कर रहा है। जानकारी के अनुसार, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित ल्हुंजे एयरबेस पर 36 नए ‘हार्डन शेल्टर’ (Harden Shelters) तैयार किए हैं।ये शेल्टर, जो विशेष रूप से लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को दुश्मन के हमलों से सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए हैं, चीन की वायुसेना (पीएलएएएफ) की पूर्वी क्षेत्र में ताकत में बड़ा इजाफा करेंगे।
सीमा पर बढ़ा चीन का दबदबा:
ल्हुंजे एयरबेस अब भारतीय सीमाओं के पास चीन की सैन्य ताकत को मजबूत करने का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। इन नए शेल्टरों के निर्माण से चीन की हमलावर क्षमता और सीमा पर उसकी त्वरित तैनाती (rapid deployment) की क्षमता बढ़ेगी। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस महत्वपूर्ण सैन्य गतिविधि पर लगातार बारीकी से नजर रखे हुए हैं और भविष्य की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए रणनीति पर विचार कर रही हैं।


