तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत और एक्टर धनुष को बीते दिन बम की धमकी वाले ईमेल मिले।ये धमकी भरे संदेश तमिलनाडु पुलिस महानिदेशक (DGP) की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए थे। संदेश में दावा किया गया था कि चेन्नई स्थित रजनीकांत और धनुष के आवासों पर विस्फोटक (Explosives) रखे गए हैं।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने इन धमकियों के तुरंत बाद कार्रवाई की और दोनों के आवासों पर फौरन तलाशी अभियान चलाया।तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि ये धमकियाँ झूठी और फर्जी थीं।