इंदौर में बीआरटीएस हटाने की प्रक्रिया देवउठनी ग्यारस यानी 2 नवंबर से शुरू होगी। नगर निगम को इसके लिए एजेंसी मिल गई है और अब कार्रवाई का पहला चरण जीपीओ से शिवाजी प्रतिमा तक शुरू किया जाएगा। इसके बाद विजय नगर क्षेत्र में काम आगे बढ़ेगा
।मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि हटाने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी — पहले रैलिंग हटाई जाएगी, फिर डिवाइडर और अंत में बस स्टैंड तोड़े जाएंगे। हाई कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अब निगम प्रशासन इस काम को तेजी से पूरा करने की तैयारी में है।


