बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके को पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकी घटना करार दिया गया। बैठक में पारित प्रस्ताव में इस घटना को राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा की गई एक कायराना हरकत बताया गया।
प्रस्ताव में सरकार ने आतंक के खिलाफ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि आतंकवाद के मामले में ज़ीरो टॉलरेंस अब नई सामान्य नीति (New Normal) है।
इसी के तहत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए थे और राजनयिक संबंधों में कटौती जैसे निर्णय सामने आए थे।सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आतंक फैलाने की किसी भी कोशिश का सख्त जवाब दिया जाएगा।