ग्वालियर। ऑनलाइन गेमिंग की लत ने दो छात्रों को अपराध की राह पर धकेल दिया। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में सहपाठी छात्रा शिवानी जादौन के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
घटना 10 नवंबर कीरात में छात्रा शिवानी और उनकी भाभी सपना जादौन कमरे में सो रही थीं, तभी उन्हें आहट सुनाई दी। लाइट जलाने पर दो चोर घर के अंदर नजर आए। इसी दौरान शिवानी ने एक आरोपी को पहचान लिया, जो उनके साथ कोचिंग में पढ़ता था। उसने पुलिस को पीयूष और सचिन के नाम बताए।
कैंसर पहाड़िया से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिशें दीं और सूचना मिलने पर कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात बरामद किए गए।
ऑनलाइन गेमिंग में हार चुके थे लाखों
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छात्र पीयूष शर्मा और सचिन कांत, जो भिंड के निवासी हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए हार चुके थे। नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने सहपाठी के ही घर में सेंध लगा दी।पुलिस ने आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकदी और जेवरात बरामद किए हैं।
बाइट – नागेंद्र सिकरवार, सीएसपी महाराजपुरा


