Last Updated:
Korba News: डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि अक्षितर्पण प्राचीन और प्रभावी नेत्र चिकित्सा है. इसमें आंखों के चारों ओर आटे का घेरा बनाकर उसमें शुद्ध देसी घी और विशेष जड़ी-बूटियों से तैयार तरल पदार्थ को सावधानीपूर्वक कुछ समय के लिए डाला जाता है.
कोरबा. आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति को लेकर अक्सर यह धारणा है कि इसके परिणाम देर से मिलते हैं या गंभीर बीमारियों का पूर्ण उपचार संभव नहीं लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बार फिर आयुर्वेद ने इस धारणा को तोड़ते हुए अद्भुत चमत्कार दिखाया है. यहां मोतियाबिंद से पीड़ित एक ऑटो चालक बिना किसी ऑपरेशन और चीरफाड़ के पूरी तरह स्वस्थ हो गया और उसकी आंखों की रोशनी लौट आई, जिससे उसने न केवल अपनी आजीविका बल्कि जीवन के प्रति भी नई दृष्टि प्राप्त की है.
आयुर्वेद पर किया विश्वास
दिनेश साहू कोरबा के जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सक डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा के पास पहुंचे. डॉ शर्मा ने उन्हें आयुर्वेद पर पूर्ण विश्वास रखने को कहा और पूरी तन्मयता से उनका इलाज शुरू किया. चिकित्सक के मार्गदर्शन और आयुर्वेदिक औषधियों के प्रभाव से कुछ ही दिनों में दिनेश के मोतियाबिंद की समस्या पूरी तरह ठीक हो गई. उनकी आंखों की रोशनी वापस आ गई और वह अब पहले की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं. साथ ही अपना ऑटो भी चला पा रहे हैं.
आयुर्वेद में हर मर्ज का इलाज
लोकल 18 को जानकारी देते हुए डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद में शरीर के प्रत्येक अंग की चिकित्सा का संपूर्ण विवरण दिया गया है. मोतियाबिंद के इलाज के लिए आयुर्वेदिक विधि अक्षितर्पण का प्रयोग किया गया. डॉ शर्मा ने बताया कि अक्षितर्पण एक प्राचीन और प्रभावी नेत्र चिकित्सा है, जिसमें आंखों के चारों ओर आटे का घेरा बनाकर उसमें शुद्ध घी और खास जड़ी-बूटियों से तैयार तरल पदार्थ को सावधानीपूर्वक कुछ समय के लिए डाला जाता है. यह प्रक्रिया आंखों को पोषण देती है, रक्त संचार में सुधार करती है और कई नेत्र रोगों में लाभकारी सिद्ध होती है.
आयुर्वेद की शक्ति का प्रमाण
बिना किसी चीरफाड़ और जटिल ऑपरेशन के मोतियाबिंद जैसे गंभीर नेत्र रोग का ठीक हो जाना, वास्तव में आयुर्वेद की शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यह उन लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण है, जो आधुनिक चिकित्सा के महंगे इलाज या ऑपरेशन से घबराते हैं या आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. कोरबा का यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद आज भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रभावी है, जो कठिन से कठिन रोगों में भी चमत्कारिक परिणाम दे सकती है.
About the Author
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Source link