भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी है। राजधानी भोपाल में 20 दिसंबर को मेट्रो ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 21 दिसंबर से मेट्रो आम जनता के लिए संचालन में आ जाएगी। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोज लाल खट्टर और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
प्रारंभिक चरण में मेट्रो सेवा सुभाष नगर स्टेशन से AIIMS तक संचालित की जाएगी। मेट्रो का न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम किराया ₹70 निर्धारित किया गया है। मेट्रो के शुरू होने से भोपाल के नागरिकों को तेज, सस्ती और सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी, साथ ही शहर में यातायात और प्रदूषण की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है।


