नगरपालिका छतरपुर द्वारा अटल पार्क स्थित अटल उद्यान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण समारोह गुरुवार को गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता एवं श्रद्धा का प्रतीक रहा।प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों, जनप्रतिनिधियों उपस्थित जनसमुदाय द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने सिद्धांतों से समझौता किए बिना लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ किया। उन्होंने राजनीति में संवाद, सहमति और संवेदनशीलता की परंपरा को स्थापित किया।वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, समरसता और समावेशी विकास का जीवंत उदाहरण है।
प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। उनकी दूरदर्शी नीतियाँ आज भी देश के विकास पथ को दिशा प्रदान कर रही हैं।
कार्यक्रम में छतरपुर विधायक ललिता यादव, महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदिता पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया, जयनारायण अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मधुसुदन पित्रे, नारायण काले, कैलाश रावत, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे, अरविंद त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अरविन्द बुंदेला, अरविंद रावत, उर्मिला साहू, रविन्द्र मिश्रा, पार्षद सुशील सोनी, धीरज गुप्ता, रामदयाल यादव, सुनील वर्मा रुपेश अवस्थी, कुन्ती सेन, चंदा चौरसिया, मंजू भार्गव, दीपेंद्र असाटी, कालीचरण सेन, प्रियंका दुवे, गोलू रावत, अनुज सिंह, दीपक दुबे, इंजीनियर नीतेश चौरसिया, अंकित अरजरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपेन्द्र सिंह बुंदेला एवं आभार पार्षद दिलीप रैकवार ने किया।


